MP News: गौवंश दो मंजिला मकान की बालकनी में चढ़ी, मची खलबली; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मुरैना शहर (Morena city) में एक गौवंश एक दो मंजिला मकान की बालकनी में चढ़ गया। 

बता दें की, मुरैना शहर (Morena city) के सुभाष नगर, वार्ड क्रमांक 24 में मौजूद पिप्पल चौराहे के पास रामेश्वर पिप्पल का मकान बना हुआ है। रामेश्वर पिप्पल के मकान में किराएदार भी रह रहे हैं। एक गोवंश उनके दो मंजिला मकान की छत पर मौजूद बालकनी में चढ़ गया। वह बालकनी में घूमने लगा। जैसे ही उनके घर वालों की नजर बालकनी में घूमते हुए गोवंश पर पड़ी तो वह चीखने और चिल्लाने लगे।

बता दें कि जब गोवंश को काफी मशक्कत के बाद नीचे नहीं उतारा जा सका, तब मोहल्ले के लोगों ने गौ सेवक रुद्र प्रताप को फोन किया। थोड़ी देर बाद रुद्र प्रताप और उनकी टीम के सदस्य मकान पर पहुंचे और उन्होंने बड़ी मुश्किल से उस गोवंश को नीचे उतारा।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: 32 साल के इंजीनियर की साइलेंट अटैक से मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News