MP News: सिंगरौली को CM ने दी चितरंगी दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की सौगात; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: सिंगरौली के चितरंगी क्षेत्रवासियो के लिए एक खुशखबरी है।

 

खुशखबरी ये है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा सिंगरौली जिले की चितरंगी दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना (Chitrangi Pressurized Micro Irrigation Project) के लिये 1320.14 करोड़ रुपये (सैंच्य क्षेत्र 32,125 हेक्टेयर) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

स्वीकृत हुई चितरंगी दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से सिंगरौली जिले की चितरंगी तहसील के 132 ग्राम एवं देवसर तहसील के 10 ग्राम लाभान्वित होंगे।

 

बता दें कि चितरंगी तहसील के 132 ग्राम में सैंच्य क्षेत्र 28,192 हेक्टेयर एवं देवसर तहसील के 10 ग्राम में सैंच्य क्षेत्र 3,933 हेक्टेयर लाभान्वित होंगे।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: चितरंगी में वित्तीय अनियमितता के आरोप में पूर्व रोजगार सहायक अवधेश गिरफ्तार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News