Miniratna NCL: एनसीएल की खदानों में भीषण हादसों का सिलसिला तीसरे दिन भी रहा जारी; जानिए

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: सिंगरौली जिले में मिनीरत्न NCL की खुली कोयला खदानों में सेफ्टी की अनदेखी से भीषण हादसों का सिलसिला तीसरे दिन गुरूवार को भी जारी रहा। 

 

मिनीरत्न NCL में पहले दिन निगाही, दूसरे दिन ब्लॉक बी खदान के बाद अब गुरुवार को तीसरे दिन खड़िया खदान में एक भीषण हादसा हुआ है। ये भीषण हादसा पेलोडर द्वारा एक bolero को कुचलकर चकनाचूर करने का हुआ है। जानकारी के मुताबिक, तीसरे दिन खड़िया खदान क्षेत्र में तब एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक विशालकाय मशीन पेलोडर ने पीछे खड़ी बोलेरो को चीटियों की तरह कुचल दिया। जानकारी के अनुसार, गुरूवार की सुबह करीब 6 बजे शिफ्ट चेंज के दौरान खड़िया खदान के कोल सेक्शन एरिया की पार्किंग में एक पेलोडर को जब ऑपरेटर जब बैक कर रहा था, तो उसके पीछे खड़ी एक बोलेरो को उसने कुचल दिया। इस बोलेरो में सिक्योरिटी गार्ड्स बैठे थे जो अपनी ओर तेजी से बढ़ रहे पेलोडर को देखकर चिल्ला उठे और जान बचाकर bolero से बाहर निकल कर भागने लगे। इस बीच bolero का ड्राइवर को मामूली चोट लगने की सूचना रही और अन्य लोग बाल बाल बच गए। वर्ना एक बड़ा हादसा हो गया।

 

बताया ये भी जा रहा है कि इस भीषण हादसे को छिपाने का खड़िया परियोजना प्रबधन ने खूब प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सकें और सच्चाई बाहर आ गई।

 

वहीं, खड़िया खदान में हुए इस भीषण हादसे से मिनीरत्न NCL की खदानों में एक के बाद एक हो रहे हादसों ने माइंस सेफ्टी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

 

ये भी पढ़िए- Miniratna NCL: ब्लॉक-बी खदान में मजदूर पर गिरा मोटर पंप और हुई मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News