MP News: सतना (Satna) में एक भालू ने एक चरवाहे पर झपट्टा मारा है।
सतना (Satna) वन मंडल अंतर्गत मझगवां वन परिक्षेत्र (Majhgawan forest range) के प्रतापपुर जंगल में गुरुवार को भालू ने चरवाहे पर हमला कर दिया। इस घटना में लल्ला सिंह निवासी प्रतापपुर बुरी तरह घायल हुआ है। बताया जाता है कि लल्ला सिंह गांव से कुछ दूरी पर स्थित जंगल मे गुरुवार को मवेशी चराने गया था। इसी दौरान भालू उस पर झपट पड़ा। भालू ने अपने पंजे और नाखूनों से लल्ला के पूरे शरीर पर इस कदर चोटें पहुंचाई कि वह पूरी तरह रक्त रंजित हो गया। किसी तरह भालू से बच कर वह भागते हुए गांव आया जहां से उसे गंभीर हालत में रात के वक्त सतना जिला अस्पताल लाया गया।
बता दें कि घटना की जानकारी वन विभाग (Forest Department) को भी मिल गई है।
ये भी पढ़िए –