Singrauli News: घर के आंगन में लगाया था गांजे के पेड़, पुलिस ने पकड़ा; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में मोरवा थाना क्षेत्र (Morwa police station area) के दुधीचुआ मार्ग पर स्थित एक घर के आंगन में पुलिस ने दबिश देकर लहलहा रहे गांजे के हरेभरे पेड़ को जब्त किया है। 

पुलिस (Police) ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुधीचुआ मार्ग निवासी पिंटू रैदास अपने घर के आंगन में गांजे का पेड़ लगा रखा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने आरोपी के घर में दबिश देकर आंगन में उगे गांजे के 9 फीट ऊंचे पेड़ को जब्त किया, जिसमें से डेढ़ किलो गांजा निकला।

बता दें कि घर के अंदर गांजे का पेड़ उगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस (Police) ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) का मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी-छिपे घर के अंगन में गांजे का पेड़ उगा लिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं वह मादक पदार्थों की तस्करी में तो लिप्त नहीं है। घर के आंगन में गांजे का पेड़ उगाये जाने की वजह से वह अपने घर के अंदर लोगो को नहीं आने देता था।

एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा, एसडीओपी केके पांडेय के निर्देश पर की गई कार्रवाई में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, एसआई एनपी तिवारी, संजय सिंह परिहार, राहुल सिंह, अजीत सिंह, मंगलेश्वर सिंह, सुरेश परस्ते, अमित द्विवेदी शामिल थे।

 

 

 

ये भी पढ़िए –

Singrauli Police: सिंगरौली SP ने बताया, साइबर ठगी का नया तरीका; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV