UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भदोही जिले (Bhadohi district) के औराई थाना क्षेत्र (Aurai police station area) में घर में अकेली पाकर एक 20 वर्षीय नवविवाहिता से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दुष्कर्म (case of rape) का मामला सामने आया है।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। औराई थाना के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने मामले में दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 अगस्त की देर शाम यह घटना तब हुई जब पीड़ित महिला 20 का पति घर से कहीं बाहर गया था और वह घर पर अकेली थी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घमहापुर गांव निवासी राहुल (Rahul) 28 ने महिला को पैसे का प्रलोभन देकर पहले अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया लेकिन उसके विरोध करने पर उसका मुंह दबाकर उससे बलात्कार किया।
ये भी पढ़िए-