Singrauli breaking: सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र में रेत माफिया के द्वारा एक आदिवासी युवक को ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
इस वारदात की जानकारी कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने कहा है कि सिंगरौली जिले के गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात्रि को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाया। जिससे उक्त आदिवासी की मौत हो गई।आदिवासी युवक ने अपनी खेत की खड़ी फसल से ट्रैक्टर ले जाने के लिए मना किया था जो रेत माफियाओं को नागवार गुजरा और आदिवासी युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र की इस घटना में कमलेश्वर पटेल ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता जो अवैध उत्खनन में अनेक वर्षों से लगे हुए हैं गन्नई गांव की पटीर नदी से अवैध रेत खनन करते है। रेत माफिया देवसर भाजपा विधायक के खास होने से पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और न ही ट्रेक्टर जप्त किया।
कमलेश्वर पटेल ने ये भी आरोप लगाया है कि शासन-प्रशासन आरोपियों को बचाने में लगा हुआ है,शीघ्र ही दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो जन आंदोलन होगा। मामला सिंगरौली जिले में बरका पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: सिंगरौली में किशोरी से जबरन ज्यादती के आरोपी को आजीवन कारावास; जानिए