Singrauli Breaking:सिंगरौली जिले गत दिवस जिस आदिवासी युवक को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतारा था, उस आदिवासी मृतक के परिवार पर दुःको का पहाड़ टूट पड़ा है।
ऐसे में सिंगरौली कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला पीड़ित परिवार से मिलने तहसील सरई अंतर्गत ग्राम गन्नई में इन्द्रपाल अगरिया पिता रामलाल अगरिया के घर पहुॅचे । वहां चन्द्र शेखर शुक्ला ने परिजनो को दिया सात्वना एवं कहा कि इस दुखद घडी में आदिवासी परिवारों के साथ प्रदेश सरकार खडी है। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने इस घटना को दुख व्यक्त करते हुए निर्देश दिये है कि आदिवासी परिवारों से मिलकर हर संभव मदद करें। कलेक्टर ने मृतक के पिता एवं माता बच्चों के साथ मिलकर उनका साहस बढ़ाया एवं भरोसा दिया कि जिला प्रशासन आपके साथ है।
कलेक्टर ने मृतक के परिजनो को कहा है कि उन्हें किसी से डरने या भय करने की जरूरत नहीं है वहीं पीड़ित पक्ष को 8,25 ,000/- रूपये की आर्थिक सहायता राशि भी स्वीकृत की गई है और इसकी जानकारी भी दी गई है।
ये भी पढ़िए- Singrauli breaking: रेत माफिया ने आदिवासी युवक को ट्रैक्टर से कुचला हुई मौत; जानिए