NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल में निगाही परियोजना की खदान में एक्सप्लोसिव की सप्लाई करने वाले वाहन के स्टाफ द्वारा खदान में चोरी करने की वारदात सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, निगाही खदान में एक्सप्लोसिव की खेप ले जाने वाले वाहन क्रमांक MH 40 CA 0687 के स्टाफ को सुरक्षा विभाग की टीम ने लोहे की चेन चोरी करते समय रंगेहाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्लोसिव वाहन के चार स्टाफ खदान से पहले तो लोहे की चेन को एक्सप्लोसिव वाहन के पीछे तरफ रखे थे और फिर बीच में मौका देखकर चोरी की गई चेन को एक्सप्लोसिव वाहन के टैंक में डाल रहे थे, तभी सुरक्षा विभाग की टीम पहुंच गई और पकड़ लिये गये।
चोरी की गई लोहे की चेन का वजन करीब 250 किग्रा व कीमत लगभग 30 हजार रूपये बतायी जा रही है। जिसे सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर जब्त कर लिया।
सुरक्षा विभाग ने एक्सप्लोसिव वाहन व चोरी की लोहे की चेन के साथ पकड़े गए आरोपियों रिंकू शाह, हरीचंदन साकेत, रामलाल पनिका व लल्लू सिंह को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस ने वाहन को छोड़ दिया है।
ये भी पढ़िए- NCL Singrauli: अगस्त माह में NCL से सेवानिवृत्त हुए 40 कर्मी; जानिए