NCL Singrauli: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) से अगस्त माह के अंत में 5 अधिकारियों व 35 कर्मचारियों सहित कुल 40 कर्मी सेवानिवृत्त हुए।
बुधवार को मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार एवम् निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार ने सोमारू प्रसाद के कार्यालयीन, सामाजिक और निजी जीवन में सफल होने पर बधाई दिया। साथ ही किसी भी आवश्यकता पर मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) द्वारा हमेशा सहयोग करने के का भरोसा देते हुए आगे के जीवन के सपरिवार सुखद और सुखमय होने की कामना की।
गौरतलब है कि मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण ने कहा कि सोमारू प्रसाद कार्यालयीन और सामाजिक जीवन में पूरी तरह से मुस्तैद रहे। आपकी कर्तव्यनिष्ठा के लिये मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की ओर से आभार व्यक्त किया। साथ ही स्वस्थ और सुखमय आगामी जीवन की कामना किया।
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हुए कर्मी सोमारू प्रसाद ने अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया और अपनी उपलब्धियों का श्रेय मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) को दिया। मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) मुख्यालय से सुरक्षा और बचाव विभाग में पदस्थ वरीय निजी सचिव सोमारू प्रसाद कौशल सेवानिवृत्त हुए।
ये भी पढ़िए-
NCL Singrauli Breaking: मिनीरत्न एनसीएल की खदान में देर रात बस पलटी; जानिए