MP News: इंदौर (Indore) में डेढ़ साल का मासूम लिफ्ट की डक्ट में जा गिरा।
दरअसल, मामला लसूडिया थाना इलाके का है। यहां निपानिया में द एड्रेस टाउनशिप में विशाल पटेल, पत्नी, 6 साल के बड़े बेटे शिवा और डेढ़ साल के छोटे बेटे रियांश के साथ रहते हैं। विशाल शिवालय इंटरप्राइजेस में चौकीदारी करते हैं। मंगलवार शाम को खेलते-खेलते रियांश डक्ट में गिर गया। जिसमे मासूम की मौत हो गई।
बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस (Police) जांच को आगे बढ़ाएगी।
ये भी पढिए-
Big News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा तेंदुए का टाइगर ने किया शिकार; जानिए












