NCL Singrauli: झिंगुरदा क्षेत्र व IIT BHU मिलकर CSR से संचालित कर रहे सेनेटरी पैड उत्पादन केंद्र; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के झिंगुरदा परियोजना (Jhingurda project) और आईआईटी बी.एच.यू. ने महिला स्वच्छता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सिंगरौली जिले (Singrauli district) के पिपरखड़ गांव, बिरकुनिया पंचायत में एक सैनिटरी पैड (sanitary pads) उत्पादन इकाई स्थापित की है।

झिंगुरदा परियोजना (Jhingurda project) द्वारा चलाए जा रहे इस केंद्र को अवंती बाई स्व सहायता समूह द्वारा चलाया जा रहा है और इनके सेनेटरी पैड (sanitary pads) उत्पाद का नाम “पाखी सैनिटरी पैड” है। यह समूह मध्य प्रदेश के राज्य आजीविका मिशन के अंतर्गत रजिस्टर्ड है। इसके अंतर्गत क्षेत्र में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है एवं महिलाओं/ बालिकाओं को सैनिटरी पैड (sanitary pads) के उपयोग के महत्व और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी जा रही है जो महिलाओं के स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है।

बता दें कि साथ ही गांव की महिलाओं को सेनेटरी पैड (sanitary pads) बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है एवं ग्रामीण महिलायें केंद्र पर पैड (sanitary pads) का उत्पादन कर रही है जिसे आम जानता तक पहुँचने का कार्य भी किया जा रहा है।

ग़ौरतलब है कि इस केंद्र पे बनने वाले पैड (sanitary pads) की क़ीमत मार्केट से कम है जिससे अधिक से अधिक महिलायें इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित हो सकेंगी।

NCL Singrauli: झिंगुरदा क्षेत्र व IIT BHU मिलकर CSR से संचालित कर रहे सेनेटरी पैड उत्पादन केंद्र; जानिए

 

 

ये भी पढिए-

Miniratna Ncl Breaking: दुधिचुआ खदान में दर्दनाक हादसा ठेका मज़दूर की मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV