Miniratna Ncl Breaking: सिंगरौली जिले में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की दुधिचुआ खदान में सोमवार-मंगलवार की दरमियान रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में एक ठेका मज़दूर की मौत हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा दुधिचुआ खदान में ओबी (OB) निकालने का कार्य कर रही जीएसको कंपनी के कार्यक्षेत्र में हुआ है और मृत ठेका कर्मी भी ओबी (OB) कंपनी जीएसको का ही कर्मचारी था।
Miniratna Ncl Breaking: ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा
सूत्र बताते हैं कि मृत ठेका कर्मी प्रशांत शुक्ला बताया जा रहा है, जो कि रीवा जिले का मूल निवासी था। बताया जा रहा है प्रशांत ओबी (OB) कंपनी जीएसको में फील्ड सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था और वह ड्यूटी के दौरान एक एक डम्पर की चपेट में आकर मृत हो गया।
Miniratna Ncl Breaking: नेहरू में उमड़ी आक्रोशित भीड़
मृतक का शव नेहरू अस्पताल में ले जाया गया है जहां ठेका श्रमिको की भारी भीड़ उमड़ी है और आक्रोशित भी है। मौके पर काफी गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़िए-
Miniratna NCL: OB कंपनी BGR के ठेका कर्मियों से भरी बस पलटी, 30 से अधिक घायल