UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला संभल (Sambhal district) में 27 अगस्त को BJP (SC मोर्चा) नगर अध्यक्ष प्रेमपाल को कथित तौर पर गोली मार दी गई।
दरअसल, बीजेपी नेता के आरोपों पर पुलिस ने पड़ोसी दिलीप, हेमंत, श्यामलाल को जेल भेज दिया। अब खुलासा हुआ है कि BJP नेता ने कम्पाउंडर आमिर अली और शराफत से अपनी कमर में चीरा लगवाया और उस घाव के अंदर गोली ट्रांसप्लांट करवा ली। दरअसल, प्रेमपाल 11 बीघा जमीन पड़ोसी से सस्ते रेट पर लेना चाहता था। इसलिए उसने पड़ोसियों को गोली मारने के झूठे आरोप में जेल भिजवा दिया, ताकि वो रिहाई कराने के बदले जमीन ले सके।
बता दें कि पुलिस (Police) ने BJP नेता, दोनों कम्पाउंडर सहित चार आरोपी गिरफ्तार किए।
ये भी पढिए-
UP News: पीएम के संसदीय क्षेत्र को जल्द मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन; जानिए