Singrauli news: केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल के सूने घर में चोरों ने धावा बोल किया हाथ साफ; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli news: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में चोरी की वारदातों का क्रम थामने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर पिछले कुछ महीनों से सक्रिय चोर गिरोह चोरी की वारदातों को अंजाम देकर स्थानीय पुलिस को भी चुनौती दे रहा है। 

इसी क्रम में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात जयंत क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने केंद्रीय विद्यालय जयंत (Kendriya Vidyalaya Jayant) प्रिंसिपल (Principal) के सूने घर सीडब्ल्यूएस कॉलोनी के क्वार्टर नंबर सी 13 को निशाना बनाया और घर में रखी नकदी व सामान चुराकर ले गये। बताया जा रहा है कि प्राचार्य इलाज कराने के लिए दो दिन पहले रायपुर गये हैं। घर के दरवाजे में बाहर से ताला लगा था।

जयंत में प्रिंसिपल का घर सूना होने का फायदा चोरों को मिला। चोर दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसे और आराम से आलमारी, दीवान व अन्य वस्तुओं को तोड़े व छानबीन किए।

प्राचार्य के सूने मकान से चोर नकदी और कौन-कौन से कीमती समान चुराकर ले गये हैं यह तो उनके आने के बाद ही पता चलेगा। माना जा रहा है कि सूना घर होने से चोर नकदी व कीमती सामान चुराकर अपने साथ ले गये होंगे। सूने घर में चोरी की जानकारी सोमवार को उस समय लगी जब स्कूल का भृत्य रोज की तरह सुबह घर की साफ-सफाई करने के लिये पहुंचा। दरवाजे का ताला टूटा देख भृत्य ने स्कूल के स्टॉफ को सूचना दी, उसके बाद स्टॉफ के लोग प्राचार्य के घर पहुंचे और पुलिस और उन्हें चोरी की जानकारी दी।

Singrauli news: केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल के सूने घर में चोरों ने धावा बोल किया हाथ साफ; जानिए

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: घर के आंगन में लगाया था गांजे के पेड़, पुलिस ने पकड़ा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News