Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में हालही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई (Community Health Center Sarai) से जिला अस्पताल के लिए रेफर किए गए मरीज से 108 एम्बुलेंस के जिस चालक ने पैसे की डिमांड की थी और पैसे नहीं मिलने पर मरीज को जिला चिकित्सालय नही पहुंचाया था,
अब उस मामले में सिंगरौली सीएमएचओ डॉ. एनके जैन (CMHO Dr. NK Jain) ने कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने ईएमटी व चालक को हटाने का निर्देश देते हुए 108 एम्बुलेंस की संचालनकर्ता कंपनी पर डेढ़ लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। दरअसल, रुपये न देने पर एम्बुलेंस से उतारने का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला (Collector Chandrashekhar Shukla) ने सीएमएचओ को संबंधित चालक और ईएमटी पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिस पर सिंगरौली सीएमएचओ ने एनएचएम मिशन संचालक को जिले में 108 एम्बुलेंस संचालनकर्ता कंपनी की लचर व्यवस्थाओं की हकीकत बताते हुए उसमें सुधारने का अनुरोध किया। इसी के साथ एनएचएम सीईओ को भी इस पूरे मामले की जानकारी दी।
कलेक्टर (Collector Chandrashekhar Shukla) ने यह भी निर्देश दिया है कि कि एम्बुलेस में मरीजो के आने जाने की नि:शुल्क व्यवस्था का आमजन के बीच व्यपाक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाये। जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।
सीएमएचओ डॉ. एनके जैन के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में संबंधित 108 एम्बुलेंस चालक एवं ईएमटी को पद से पृथक कर दिया गया है। इसके साथ ही संचालक कम्पनी पर 1 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई है।
ये भी पढ़िए-
Singrauli news: केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल के सूने घर में चोरों ने धावा बोल किया हाथ साफ; जानिए