Singrauli News: साहित्य के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) के युवा साहित्यकार राजकुमार जायसवाल (Rajkumar Jaiswal) “विचारक्रांति” को प्रणय साहित्यिक दर्पण में प्रदेश संयोजक के पद पर मनोनित किया गया है।
मनोनयन संबंधी यह जिम्मेदारी प्रणय साहित्यिक दर्पण के संस्थापक व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव “प्रणय” द्वारा राजकुमार जायसवाल (Rajkumar Jaiswal) “विचारक्रांति” के साहित्यिक समर्पण को देखते हुए दी गई है, जिन्होंने कहा कि राजकुमार जायसवाल (Rajkumar Jaiswal) “विचारक्रांति” का साहित्यिक सहयोग संस्था को एक नई ऊर्जा प्रदान करने के साथ संस्था को नई दिशा की ओर अग्रसर करेगा।संस्था द्वारा राजकुमार (Rajkumar Jaiswal) के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई।इस नवीन जिम्मेदारी को लेकर राजकुमार जायसवाल (Rajkumar Jaiswal) ने संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष व संगठन नेतृत्व का आभार जताया है और कहा है कि यह नवीन जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान की बात है और इस जिम्मेदारी के लिए संस्था का कृतज्ञ हूं, तथा विश्वास दिलाता हूं कि संस्था के कार्यों के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण रहेगा।
गौरतलब है कि राजकुमार जायसवाल (Rajkumar Jaiswal) ” विचारक्रांति” भारत समेत विदेशों के कई मंचों पर भी काव्य पाठ में सहभागिता करते रहते हैं।राजकुमार के मिले इस जिम्मेदारी से उनके परिवारजनों, स्नेहीजनों व जान – पहचान में उल्लास भरा हुआ है।
ये भी पढ़िए-
NCL Singrauli: मिनीरत्न NCL की निगाही खदान में चोरी करने घुसे चोरों ने गार्ड को बंधक बनाया; जानिए