Ncl Singrauli: NCL अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता जयंत ने जीती; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Ncl Singrauli: मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के जयंत क्षेत्र (Jayant area) में अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता (Inter-regional carrom competition) का समापन हुआ।

दरअसल, इस 3 दिवसीय कैरम प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप, एकल और डबल श्रेणियों में 81 मैच खेले गए जिसमें मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों से कुल 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महाप्रबंधक (जयंत) राजीव कुमार, महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रमोद कुमार सिन्हा, जेसीसी सदस्य – सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दूबे, एचएमएस अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई अध्यक्ष सर्वेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड मेंबर्स एवम् बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बता दें कि इस दौरान टीम चैंपियनशिप में जयंत क्षेत्र (Jayant area) ने विजेता तथा दूधीचुआ क्षेत्र ने उप-विजेता खिताब अपने नाम किया।

 

 

 

ये भी पढिए-

Miniratna Ncl Breaking: दुधिचुआ खदान में दर्दनाक हादसा ठेका मज़दूर की मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News