NCL Singrauli: रेलवे बोर्ड के सदस्य पहुंचे NCL, किये दौरा; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli: रेलवे बोर्ड के सदस्य (ओएंडबीडी) रविंदर गोयल ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) मुख्यालय में एक बैठक की अध्यक्षता की। 

दरअसल, उन्होंने रेल मोड के माध्यम से कोयला प्रेषण को बढ़ावा देने के लिए चल रही विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने दुधीचुआ न्यू सीएचपी-साइलो का भी दौरा किया और मिशन गतिशक्ति के तहत एनसीएल में रेलवे कनेक्टिविटी के चल रहे काम का जायजा लिया।

इस अवसर पर मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (तकनीकी/संचालन), एनसीएल जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं संचालन), एनसीएल सुनील प्रसाद सिंह और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढिए-

Miniratna Ncl Singrauli: विश्व पर्यावरण दिवस पर सृष्टि महिलाओ ने बच्चों संग रोप पौधे

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News