MP News: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी (Swarochish Somvanshi) ने जिले के उपखण्ड कुसमी अंतर्गत ग्राम अमरोला और हर्रई के दो व्यक्तियों के उल्टी दस्त के कारण मृत्यु की जांच हेतु जांच समिति का गठन किया है।
जारी आदेशानुसार उपखण्ड दण्डाधिकारी कुसमी समिति के अध्यक्ष होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा जिला खाद्य एवं औषधि निरीक्षक समिति के सदस्य होंगे।
समिति मृत्यु की परिस्थितियों तथा कारणों सहित विभागीय लापरवाही के संबंध में दो दिवस में स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
ये भी पढिए-
Crime News: सदर बाजार इलाके में घर से सोने-चांदी सहित नकदी रुपए की चोरी; जानिए