MP News: संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद (Commissioner BS Jamod) ने खनिज विभाग (Mineral Department) की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी खनिज अधिकारी निर्धारित खनिज राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली करें।
दरअसल, संभागीय खनिज अधिकारी सभी जिलों के अधिकारियों को हर माह के लिए राजस्व की आनुपातिक राशि तय करके इसे प्राप्त करने का लक्ष्य दें। राजस्व प्राप्ति की हर माह जिलेवार रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी जिला खनिज अधिकारी खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें। खनिज पदार्थों के ओवरलोड वाहनों को भी जब्त कर कार्यवाही के लिए परिवहन विभाग को सौंपे। रीवा, सतना और सीधी तीनों जिलों में आनुपातिक लक्ष्य के अनुसार खनिज राजस्व की वसूली कम है। आगामी दो माह में आनुपातिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत वसूली कराएं। सभी स्वीकृत खदानों का सीमांकन कराकर सीमा चिन्ह अनिवार्य रूप से लगाएं।
बता दें कि स्वीकृत रकबे के बाहर उत्खनन पाए जाने पर संबंधित जिला खनिज अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढिए-
MP News: अमरोला एवं हर्रई में उल्टी दस्त के कारण हुई मृत्यु के जांच के आदेश जारी