NCL Singrauli: सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में सोमवार को भारत सरकार के निर्देशानुसार “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का शुभारंभ किया गया।
एनसीएल मुख्यालय में आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के शुभारंभ के दौरान सीएमडी एनसीएल बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, मुख्यालय स्तर के श्रमिक संघ प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान एनसीएल मुख्यालय में उपस्थित सभी ने स्वच्छता को आत्मसात करते हुए अपने परिवार, मोहल्ले, कार्यस्थल को स्वच्छ बनाए रखने के साथ ही दूसरों को भी स्वच्छता हेतु प्रेरित करने की शपथ ली।
इस वर्ष एनसीएल में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान एक पखवाड़े के रूप में 16 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ विषय पर मनाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान एनसीएल में वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे आस–पास के क्षेत्र एवं कार्यस्थल पर साफ–सफाई बनाए रखने हेतु स्वच्छता अभियान, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ – पौधरोपण अभियान, पर्यटन स्थलों की साफ–सफाई और स्वच्छता सिपाहियों का सम्मान, चिन्हित स्थानों की साफ–सफाई जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त इस अभियान में स्वच्छता जागरूकता पर विशेष बल देते हुए स्वच्छता जागरूकता रैली, स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, ड्राइंग व पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की भी योजना है, जिससे केंद्र सरकार की इस मुहिम को एनसीएल की परिधीय समुदाय में अपने कर्मियों सहित जन–जन तक पहुंचाया जा सके। गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में भी “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
ये भी पढ़िए- Ncl Singrauli: एनसीएल शीर्ष प्रबंधन ने जयंत परियोजना में कर्मियों से किया सीधा संवाद; जानिए खबर