MP News: अखिल भारतीय नौजवान सभा के तत्वाधान में अनसन का चौथा दिन नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी; जानिए खबर 

By
On:
Follow Us

MP News: अखिल भारतीय नौजवान सभा के तत्वाधान में ग्राम लेडुआ व्योहरा तहसील रायपुर कर्चुलियान (Tehsil Raipur Karchulian) में अनिश्चितकालीन अनशन (hunger strike) चल रहा है।

दरअसल, अनशन (hunger strike) का चौथा दिन है कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे अनसनकारी चिंतामणि दुबे की अचानक तबीयत खराब हो गई जिससे आनन फानन में डॉक्टर को बुलाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है सभी को मालूम है कि अनसन मैन के नाम से मशहूर जिला पंचायत वार्ड 15 के सदस्य लालमणि त्रिपाठी अनसन का मार्गदर्शक, एवं अनसन का आयोजक अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला प्रभारी शुभम उपाध्याय द्वारा किया जा रहा है जिला पंचायत के सदस्य बृजेश कोरी का भी अनसन का भरपूर समर्थन प्राप्त है।

बता दें कि अनसन का आयोजक अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला प्रभारी शुभम उपाध्याय द्वारा किया जा रहा है।

अनशनकारियों की प्रमुख मांगे जो है

उसमें,सडक,लेडुआ से मुख्य नहर से व्योहरा 461 प्राथमिक पाठशाला होते हुए हरिजन बस्ती पहुंच मार्ग,रोड,बनाई जाय, बिजली के खंभे टूट गए केवल टूट गई आज तक नहीं बदली गई हरिजन बस्ती में ट्रांसफार्मर जला है उसे तत्काल बदल जाए मनमानी बिजली बिल बंद किया जाए गरीब परिवारों का बीपीएल में नाम जोड़ा जाए अनिश्चितकालीन अनशन में ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है अभी तक जिम्मेदार अधिकारी गहरी निद्रा पर सो रहे हैं भारी बरसात में अनशनकारियों के द्वारा अनशन प्रारंभ किया गया था अनशनकारियों की हालत बिगड़ रही है शासन प्रशासन को चाहिए कि अनशनकारियों की मांगों को तत्काल सुने अन्यथा अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा वहीं जिला पंचायत वार्ड 15 के लोकप्रिय सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने कहा है कि इस अनशन में इतिहास कायम होगा यह अनशन लंबा खींचेगा और क्षेत्रीय जन भी अनशन में पहुंचकर जायज मांगों को लेकर शासन प्रशासन से मांग कर समस्याओं के निराकरण की बात करेंगे !

विनोद उपाध्याय एडवोकेट,गौरव तिवारी अर्जुन कोल सरपंच गोरगाव, राकेश नामदेव, चिंतामणि दुबे रामदास कोरी विनोद उपाध्याय राम सिंह गौरव तिवारी अर्जुन कोल (सरपंच गोरगाव )राकेश नामदेव सुनील दत्त शर्मा संजय द्विवेदी सोनू पांडे लाल जी पटेल शिशु कुमार मिश्रा संजय दुबे राजमणि सेन राम सिया साकेत शिव प्रसाद साकेत सूर्य बली साकेत मनोज कुमार दुबे राम आश्रय कोरी आदि।

 

 

ये भी पढ़िए-

Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV