MP News: क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में बिना बिल के 294 मोबाईल जब्त; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: क्राईम ब्रांच इंदौर (Crime Branch Indore) को सूचना मिली की चोरी के मोबाइल एक व्यक्ति सस्ते में बेचने की योजना बना है।

दरअसल, क्राइम ब्रांच इंदौर (Crime Branch Indore) पुलिस के द्वारा लगातार फरार, इनामी एवं संपत्ति संबंधित अपराधो में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम (Crime Branch Indore) के द्वारा मुखबिर सूचना पर संदेही (1). संदीप कश्यप पिता रामचंद्र उम्र 32 निवासी प्रभु नगर, राजेंद्र नगर इंदौर के कब्जे से 294 मोबाइल जब्त किए जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए है। संदीप से मोबाइल के संबंध में पूछताछ करते बताया कि वह बेरोजगार था जितेंद्र वासवानी ने उसे मोबाइल की डिलीवरी कार्य करने के बोलकर अच्छी सैलरी देने का वादा कर नोकरी पर रखा था, संदीप मोबाइल इंदौर से नेपाल डिलीवरी का कार्य करता था, और संदीप ने बताया कि उक्त सभी मोबाइल चोरी के होकर साथी जितेंद्र वासवानी उर्फ जॉनी से लेकर नेपाल डिलेवरी करने वाला था, और पूर्व में जॉनी के कहने पर 60 मोबाइल नेपाल में डिलीवर भी किए गए थे, उक्त मोबाइल डिलेवरी करने के पूर्व ही क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा जप्त कर लिया गया।

उक्त मोबाइल की तकनीकी जानकारी एवं संदेही के बयानों के आधार पर एवं प्रकरण में संलिप्तता के आधार पर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वेधनिक कार्यवाही क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस (Crime Branch Indore) के द्वारा की जा रही है।

संदेही संदीप का साथी जितेंद्र वासवानी उर्फ जॉनी पूर्व में भी चोरी के मोबाइल खरीदी–बिक्री प्रकरण में रावजीबाजार एवं क्राईम ब्रांच (Crime Branch Indore) की कार्यवाही में जेल जा चुका है, जिसके साथियों के कब्जे से पूर्व में करोड़ों रुपए कीमत के सैकड़ों मोबाइल जब्त किए गए थे।

 

MP News: क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में बिना बिल के 294 मोबाईल जब्त; जानिए

 

ये भी पढि़ए-

MP News: एक ढाबे में बंधक बना कर युवती से हुई गैंगरेप; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News