MP News: गाना बजाने की बात को लेकर होस्टल (Hostel) में दो पक्षों में विवाद हो गया।
दरअसल, पुलिस के अनुसार फरियादी अभिषेक पाटीदार ने बताया कि गाना बजाने की बात पर से उसे और हिमांशु (22 साल) को कपिल और रौनक गालियां देने लगे। मना कर पर कपिल और रौनक ने मारपीट की। हिमांशु को चेहरे पर चोट आई और उसे हाथ के अंगूठे और सिर में चोट लगी। घटना में कमल ने बीच बचाव किया।
बता दें कि शिकायत पर पुलिस (Police) ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढि़ए-
MP News: पत्थरों से तलई नाका गांव में कई घरों की छत को नुकसान; जानिए खबर