Singrauli News: पारिवारिक समारोह में करे पत्ते से बने दोना पत्तल का उपयोग- गजेन्द्र सिंह; जानिए 

By
On:
Follow Us

Singrauli News: स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम (Swachhata Hi Seva program) अंतर्गत पत्तों के दोना पत्तल को बढावा देने एवं डिस्पोजल, पालीथीन के उपयोग को कम करने हेतु स्व सहायता समूह एवं आम जनमानस से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश (District Panchayat, Gajendra Singh Nagesh) द्वारा अपील की गई है। 

दरअसल, उन्होंने पत्तो के दोना पत्तल के उपयोग एवं उसको बढावा देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बतायाकि कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला (Collector Chandrashekhar Shukla) द्वारा निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक पत्तो के बने थाली, कटोरी का उपयोग करे जिससे समूह को आय वृद्धि के साथ साथ पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी। पत्तो के बने दोना पत्तल आसानी से पर्यावरण में मिल जाते है एवं पशुओ के उपर भी कोई दुष्प्रभाव नही पडता है वही प्लास्टिक एवं थर्माकोल से बने बर्तन कटोरी वातावरण को नुकसान पहुंचाते है इसके साथ साथ पशुओं द्वारा खायें जाने पर अनेक प्रकार की बीमारी पैदा होती है । म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित लगभग 55 स्व सहायता समूहो द्वारा पत्तो के बने दोना पत्तल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ग्राम झुडिहवा, तेलदह, बरहपान, अमिलिया, साजापानी, नैकहवा एवं बरका के स्व सहायता समूहों द्वारा पत्तो के माध्यम से दोना पत्तल का निर्माण किया जाता है।

बता दें कि इस हेतु जिला प्रशासन की पहल से पत्तो से बने दोना पत्तल को बढावा देने हेतु दोना पत्तल मशीन उपलब्ध कराई जा रही है।

 

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: अपने घर की तरह अपने पंचायत को रखे स्वच्छः-कलेक्टर; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV