Singrauli News: आज अनिश्चितक़ालीन आंदोलन का पाँचवा दिन है। संयुक्त संघर्ष मंच के तत्वावधान में नगर पालिक निगम सिंगरौली (Municipal Corporation Singrauli) के भ्रष्टाचार और घोटालों की पोल खोलते हुए आज पाँचवें दिन भी निगम कार्यालय के सामने जाने जमे है !
हमारे संवादाता ने जब मंच से आंदोलन के कार्यकर्ता बबलू सिंह से आज के आंदोलन (Movement) के स्वरूप के विषय में जानने का प्रयास किया तो बताया कि अभी तो आंदोलन की शुरुआत है समय रहते यदि ज़िला प्रशासन पूरे प्रकरण की जाँच कराते हुए समस्त दोषियों पर कठोर कार्यवाही नहीं करते तो आंदोलन (Movement) का स्वरूप धीरे धीरे बदलते हुए नज़र आएगा, यदि ज़िला प्रशासन समय रहते दोषी निगम अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही तय करे है तो आंदोलन (Movement) का स्वरूप बदलता जाएगा
आज मंच के माध्यम से सदबुद्धि यज्ञ किया गया और ईश्वर से याचना किया कि नगर निगम के ये भ्रष्ट अधिकारियों की चेतना जागृत हो इनको इनके गलती का एहसास हो जाये और ये सिंगरौली (Singrauli) के हित में विकास कार्य करने हेतु संकल्पित हो जाये !
साथ ही भ्रष्ट अधिकारी ,कर्मचारी , जनप्रतिनिधियों को बेशरम का पेड़ भेड़ कर विरोध प्रदर्शन किया !
संयुक्त संघर्ष मंच की माँग को प्रदेश सरकार या ज़िला प्रशासन सिंगरौली बहुत हल्के में लेने की गलती ना करे!
यदि शासन और प्रशासन को लगता है कि उनके उदासीनता बरतने और आंदोलन (Movement) को नज़रअंदाज़ करने से आंदोलनकारी हार मान लेगे तो यह सरकार और प्रशासन की भूल है
मंच को समर्थन दे रहे क्षत्रिय कुलवात प्रमुख अंकित सिंह ने बताया कि निगमायुक्त के साथ साथ सभी दोषी अधिकारी कर्मचारीओ पर कठोर कार्यवाही नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा
आज अनशन स्थल पर निगम की मुखिया रानी अग्रवाल (महापौर)एवं मंत्रिमंडल के सहयोगी के साथ पहुँची पूरे प्रकरण को सुना , ज्ञापन लिया और विश्वास दिलाया कि जल्दी ही दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करवायी जायेगी महापौर ने आंदोलन द्वारा उठाये विषयों को गंभीरता से लेते हुए सपाट शब्दों में कहा इन घोटालों की निष्पक्ष जाँच अवश्य कराया जायेगा और दोषियों को यहाँ से भेजने का काम कराया जायेगा
महापौर जी ने अनशन समाप्त करने का आग्रह किया !
जिसे सिरे से ख़ारिज करते हुए अनशन पर बैठे मंच के संयोजक अशोक शाह ने 38 एवं 27 लाख के घोटाले की निष्पक्ष जाँच शीघ्र करने की माँग को दोहराते साफ़ साफ़ कहा है कि जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं तब तक अनशन जारी रहेगा !
आज संयुक्त संघर्ष मंच के संयोजक ने अनिश्चितक़ालीन आंदोलन को नया स्वरूप देते हुए आज को दोपहर 12 बजे धरना स्थल पर सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया ,यज्ञ के माध्यम से नगर निगम को भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों से मुक्ति दिलाने ईश्वर से प्रार्थना किया गया साथ ही गांधी वादी तरीक़े से निगम कार्यालय आने वाले अधिकारियों कर्मचारियों एवं निगम के जन प्रतिनिधियों को बेसरम का पौधा निःशुल्क भेट किया गया !
मंच के कोर कमेटी सदस्य ओम प्रकाश शाह ने बताया कि कल दिनांक 01/10/2014 को दोपहर 11 बजे से निगम के अधिकारियों को कुंभकरणीय नीद से जगाने और भ्रष्टाचार का पोल खोलने ढोल नगाड़े के माध्यम से विरोध दर्ज कराया जाएगा !
आज की धरने (Movement) पर मुख्य रूप से बबलू सिंह ,अशोक शाह अंकित ,आशीष सहवाल,रवेंद्रसिंह ,चंद्रमणि चौरसिया,सतेंद्र सिंह,अभिषेक सिंह ,अभिषेक मिश्रा,दशरथ सिंह,आलोक सिंह,शिव वर्मा , ओम प्रकाश शाह, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह,राम सिंह,अक्षय साह, आदित्य तिवारी, राम सहाय साहू, सुजीत सिंह, रवींद्र सिंह , बी यन त्रिपाठी , अर्जुन शाह,अनिल शाह,रवेंद्र सिंह,अर्जुन शाह, पुष्पेन्द्र सिंह ,सतीश चंदेल , आनंद मोहन सिंह, अनिल जयसवाल,कुंदन सिंह,बृजेश जयसवाल ,राहुल सिंह,अतुल चौरशिया, भरत सिंह,राम लाल पाल ,प्रवीण सिंह चंदेल , राकेश सिंह गोलू ,विनोद शाह , कुलदीप सिंह,गुरप्रीत सिंह ,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ये भी पढिए-