MP News: राजभवन के गरबा महोत्सव के आयोजन में पहुंचे मंगुभाई पटेल, दुर्गा की आरती में हुए शामिल; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) राजभवन में नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित गरबा महोत्सव (Garba Mahotsav organized) में शामिल हुए।

दरअसल, राजभवन में आयोजित गरबा महोत्सव (Garba Mahotsav organized) में माँ अम्बे की आराधना के उपरांत मुंबई के लखी ईवेंट के कल्पेश सोलंकी के 11 सदस्यीय दल की सुमधुर स्वर लहरियों और ध्वनि तरंगों के साथ बालभवन, राजभवन परिसर के बच्चे, रहवासी परिवार, भोपाल गुजराती समाज के सदस्य एवं अन्य गणमान्य परिवारों के सदस्यों ने गरबा खेला गया। इससे पूर्व राज्यपाल पटेल (Governor Mangubhai Patel) का पुष्पगुच्छ भेंट कर गुजराती समाज भोपाल के अध्यक्ष संजय पटेल ने अभिनंदन किया।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने गरबा महोत्सव (Garba Mahotsav organized) का शुभारंभ माँ अम्बे की आरती से किया। उन्होंने (Governor Mangubhai Patel) सभी को नवरात्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: जीएसटी नंबर के नाम पर 3500 रु. की घूस ले रही थीं महिला अफसर; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV