Singrauli Police: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में नवरात्रि पर्व (During Navratri festival) के दौरान सिंगरौली पुलिस (Singrauli Police) की महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने निरंतर पेट्रोलिंग (patrolling) कर रही है।
दरअसल, म.प्र. शासन और पुलिस मुख्यालय भोपाल (Madhya Pradesh Government and Police Headquarters Bhopal) द्वारा नवदुर्गा उत्सव को लेकर प्रतिमा स्थलो, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थलो एवं गरबा स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थों का जायजा लेते हुये, महिलाओ ओर बालिकाओ की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किये हुए है जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता (Superintendent of Police Nivedita Gupta) जिला सिंगरौली ने महिला पुलिसकर्मियो की पेट्रोलिंग पार्टी गठित की है, जिनके द्वारा निरंतर भ्रमण कर जनसंवाद किया जा रहा है।
सिंगरौली पुलिस (Singrauli Police) द्वारा महिला सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिले में निरंतर निर्भया मोबाइल एवं अतिरिक्त मोबाइल पार्टी निरंतर भ्रमणशील हैं।
महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिमा स्थलो, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थलो एवं गरबा स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थों का जायजा लिया जा रहा है। बाजार व रहवासी क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर जनसंवाद किया जा रहा है।
सिंगरौली पुलिस (Singrauli Police) के महिला पुलिस दल द्वारा शहर में दो पहिया वाहन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। महिला पुलिस (Singrauli Police) दल द्वारा फ्लैग मार्च शहर एवं ग्रामिण क्षेत्रो के विभिन्न चौराहो से निकाला गया। संपूर्ण बाजार परिसर का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के दौरान महिलाओं, छात्र छात्राओं, युवतियों से संवाद कर सुरक्षित वातावरण का संदेश दिया गया। पुलिस (Singrauli Police) द्वारा उक्त स्थलों में महिलाओं के अधिकार एवं सुरक्षा संबंधी हेल्प लाईन नंबरो के बैनर लगवाये गये, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारो की जानकारी हो सकें।
ये भी पढ़िए-
Singrauli Police: पुलिस ने शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील; जानिए