Singrauli News: सीधी से मंदिर व प्रतिमा चोरी करने वाले आरोपी निकले सिंगरौली निवासी; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli News: सीधी जिले (Sidhi district) के आदिवासी क्षेत्र कुसमी के तुर्रा गांव में जंगल के बीच स्थित जिस ऐतिहासिक मंदिर (historical temple) व प्रतिमा को रातों रात उठा कर ले गए थे ये करतूत करने वाले सिंगरौली जिले (Singrauli district) के निवासी बताए जा रहे हैं।

 

कुसमी के अनुसार, पौराणिक मंदिर व उसमें रखी माता की प्रतिमा को चोरी करने के मामले में अमित सिंह, प्रदीप साहू, रामजी साहू और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में अमित सिंह सिसोदिया निवासी विंध्यनगर कोयला कारोबारी बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सीधी (Sidhi) की कुसमी थाना पुलिस ने मंदिर व प्रतिमा चोरी के मामले में जिन चार लोगों को पकड़ा है, उसमे से दो लोग सिंगरौली (Singrauli) के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

कब और कैसे किए चोरी?

बताया ये भी जा रहा है कि इन सभी आरोपियों ने मिलकर नवरात्रि शुरु होने से एक दिन पहले जंगल के बीचोबीच स्थित पौराणिक मंदिर व मंदिर के अंदर रखी प्रतिमा को चुराकर ले गये थे। मंदिर व प्रतिमा चोरी होने की जानकारी लगने के बाद कुसमी पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी तो पता चला चारों आरोपियों ने जेसीबी लगाकर मंदिर व मंदिर के अंदर रखी मातारानी की मूर्ति चुराई थी। हालांकि पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से मंदिर व मूूर्ति को बरामद कर लिया है। पुलिस (Police) का कहना है कि आरोपियों ने ऐतिहासिक मूर्ति की चोरी बाहर सप्लाई करने के लिहाज से की थी।

 

ये भी पढ़िए-

Crime News: डिजिटल अरेस्ट रखकर महिला से ठगे 46 लाख रुपए; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV