Satna News: सतना (Satna) के मेडिकल कॉलेज (medical college) में कैंसर सर्जरी नहीं होगी।
दरअसल, सतना (Satna) के इकलौते कैंसर सर्जन डॉ विनीत तिवारी ने दिया इस्तीफा। अस्पताल (medical college) की अव्यवस्थाओं से परेशान हैं मेडिकल कॉलेज (medical college) के सर्जन। लंबे ऑपरेशन के अनुकूल नहीं है जिला अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर। कैंसर, न्यूरो जैसी सर्जरी में 8-9 घंटे लगते हैं। इसके लिए सेंट्रल ऑक्सीजन चाहिए। लेकिन महज पाइप लाइन न लग पाने से ये व्यवस्था नही हो पा रही है। इसी तरह बड़े ऑपरेशन के बाद कुछ घंटे डॉक्टर को रुकना पड़ता है। इसके लिए रेस्ट रूम नही है।
बता दें कि अस्पताल (medical college) में इन उचित सुविधाओ को लेकर भी अस्पताल प्रबंधन सहित प्रशासन इस पर गंभीर नही है।
ये भी पढ़िए-
Satna News: 3 लाख 84 हजार लाड़ली बहनों के खाते में आई लाड़ली बहना की राशि; जानिए