Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल कर्मचारी कल्याण परिषद के सहयोग से एनटीपीसी विंध्याचल (NTPC Vindhyachal) में दशहरे का उत्सव परियोजना के अंबेडकर स्टेडियम में भव्य आतिशबाजी के साथ मनाया गया, जहां भारी संख्या मे उत्साही भीड़ एकत्रित हुई।
दरअसल, अवसर की रौनक देखते ही बनती थी, जहां सभी ने पारंपरिक उत्सव का आनंद लिया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रशेखर शुक्ला, ज़िला मजिस्ट्रेट (सिंगरौली) एवं निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक (सिंगरौली) उपस्थित रहे। साथ ही ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल), समीर शर्मा मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ. बी सी चतुर्वेदी,मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) और पंकज बलियान, कमांडेंट (CISF) समेत अन्य वरिष्ठ अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से इस उत्सव की शोभा को और बढ़ाया। जिला प्रशासन की ओर से श्रीजन वर्मा, SDM (सिंगरौली), शिव कुमार वर्मा, ASP (सिंगरौली) और संजीव मेहरा, क्षेत्रीय अधिकारी (MPPCB) के साथ साथ एनटीपीसी विंध्याचल के वरिष्ठ अधिकारियों में डी.के. अग्रवाल, GM (C&M), सुजय कर्माकर, GM (Green Chemicals), त्रिलोक सिंह, GM (RLI), और ए.जे. राजकुमार, GM (Maintenance & ADM) भी शामिल रहे।
बता दें कि माना संसाधन प्रमुख (एनटीपीसी) राकेश अरोड़ा और NTPC के अन्य प्रमुख अधिकारियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर सुहासिनी संघ की उपाध्यक्ष सारिका चतुर्वेदी, महासचिव शिल्पा कोहली एवं संघ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। ज़िला प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों में रमेश कौल, तहसीलदार, और अर्चना द्विवेदी, थाना प्रभारी शामिल थे, जिसने इस कार्यक्रम को स्थानीय प्रशासन और कंपनी के बीच एक सच्चा सहयोग बना दिया। शिक्षा संस्थानों के प्रतिनिधि, जैसे SSM और DPS के स्कूल प्रिंसिपल भी इस उत्सव में शामिल हुए।
शाम का एक मुख्य आकर्षण था SSM के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक, जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सीता हरण से लेकर राम, रावण युद्ध एवं अन्य मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसका उपस्थित सभी लोगों नें भरपूर आनंद उठाया एवं इसे खूब सराहा। उत्सव का समापन पारंपरिक रावण दहन के साथ हुआ, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।
इस कार्यक्रम की सफलता एनटीपीसी विंध्याचल के कई विभागों और समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत से संभव हुई, जिसमे आशीष अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), विकास कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (नगर अनुरक्षण), प्रणव वर्मा, उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन) और कामना शर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने उत्सव के सुचारू आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, महासचिव वीवा सौरव सिंह एवं वीवा समिति के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को कुशलता से समन्वयित किया गया, जिससे यह शाम एक यादगार शाम बन गईं।
ये भी पढि़ए-
Viral Video: दशहरा जुलूस में भड़का हाथी, कार को गेंद की तरह उछाला!; देखिए वीडियो