Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) विधायक राम निवास शाह (MLA Ram Niwas Shah), नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय (Municipal Corporation Chairman Devesh Pandey) ने वार्ड 41 में सार्वजनिक स्थानों और जल स्रोतों के सफाई (cleanliness) और रख रखाव का निरीक्षण (Inspection) किया।
दिन की शुरुआत स्वच्छता में सहभागिता से करने के उद्देश्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा अलग अलग वार्ड में निरीक्षण किया जा रहा है और स्वच्छता के निर्देशों के जमीनी स्तर पर सत्यापन किया जा रहा है जिस कड़ी में सिंगरौली विधायक राम निवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय ने वार्ड 41 में सार्वजनिक स्थानों और जल स्रोतों के सफाई और रख रखाव का निरीक्षण किया और विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता में श्रमदान किया गया।
उक्त निरीक्षण के दौरान वार्ड नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए जल प्रदाय, स्वच्छता की स्थिति सहित शासकीय योजनाओं के लाभ को सांझा करते हुए प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
विधायक (MLA Ram Niwas Shah) ने अपने कहा कि हमारे जल स्रोतों को प्राथमिकता के साथ स्वच्छ रखा जाए और प्रत्येक वार्ड के रहवासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ धरातल पर आकर दिया जाए,किसी भी स्थिति में नागरिकों को लाभ से वंचित नहीं किया जाना चाहिए और नागरिक सेवाओं और स्वच्छता के सभी संसाधन की उपलब्धता में लापरवाही नहीं किया जाना चाहिए।
नगर निगम अध्यक्ष (Municipal Corporation Chairman Devesh Pandey) ने नागरिकों की भागीदारी से स्वच्छता को सर्वोपरि रखना उद्देश्य बताया और हर दिन की शुरुआत स्वच्छता का निरीक्षण करने और स्वच्छता में श्रमदान करते हुए करने की अपील की,सफाई मित्रों के उत्साह बढ़ाए रखने के लिए हम सब निरंतर उनके बीच आयेंगे और स्वच्छता में सहभागी बनते हुए शहर को स्वच्छतम शहर के रूप में स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
अभियान के दौरान मुख्य रूप से पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता,उपायुक्त आर पी बैस,स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, सीटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह सहित आईईसी टीम और नागरिक समूहों की उपस्तिथि रही।
ये भी पढिए-