Ncl Singrauli: कोयला मंत्रालय के निदेशक मारापल्ली वेंकटेश्वरलू ने मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी) जितेन्द्र मलिक के साथ शुक्रवार को निगाही स्थित बरजिया इको-पार्क (Barjia Eco-Park) का दौरा किया।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वेंकटेश्वरलू ने बरजा इको-पार्क में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने ईको-पार्क बनाने और क्षेत्र में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए माइंस वाटर के अभिनव उपयोग के लिए मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की सराहना की। उन्होंने बरजा इको-पार्क में ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के तहत कचरे से बनाई गई मूर्तिकला, ट्री हाउस और अन्य चीजों की भी सराहना की।
बता दे कि उन्होंने बरजा इको-पार्क के भीतर स्थित तालाब की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की और पर्यावरण स्थिरता पहल की सराहना की।
उनके दौरे के दौरान महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रमोद कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (निगाही) सुमन सौरभ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढिए-
NCL Singrauli News: NCL के NSC में हुए हेल्थ कैम्प में कितनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण?; जानिए