NCL Singrauli News: NCL के NSC में हुए हेल्थ कैम्प में कितनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण?; जानिए

By
On:
Follow Us

Ncl Singrauli News: सोमवार को एनएससी, मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत नि:शुल्क मस्तिष्क, अस्थि एवं हृदय रोग शिविर का आयोजन किया।

दअरसल, शिविर (Camp) के दौरान वेंकटेश्वर हॉस्पिटल, नई दिल्ली से डॉ. पी. के. सचदेवा (न्यूरोसर्जरी), डॉ. राकेश चुग (कार्डियोलॉजी), डॉ. विभोर सिंघल (आर्थोपेडिक) ने उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया एवम् उचित परामर्श दिए।

बता दे कि इस स्वास्थ्य शिविर (health camp) में 60 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

यह शिविर डॉ. विवेक खरे (सीएमएस, एनसीएल) और डॉ. पंकज कुमार (प्रभारी सीएमएस, एनएससी) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

 

 

ये भी पढिए-

NCL Singrauli News: एनसीएल की इस खदान में हादसा, डंपर पलटा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV