Rewa Airport: PM मोदी ने किया रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्धाटन तो CM ने की घोषणाएं; जानिए

By
On:
Follow Us

Rewa Airport: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बनारस से रीवा के नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उदघाटन किया। रीवा प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट है।

 

Rewa Airport: PM मोदी ने किया रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्धाटन तो CM ने की घोषणाएं; जानिए

 

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश में पहले की तुलना में तीन गुना रफ्तार से विकास कार्य हो रहे हैं। नई सरकार बनने के सवा सौ दिन के अंदर 15 लाख करोड़ रूपये से अधिक की योजनाओं और परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया जा चुका है। इसमें ज्यादा बजट गरीब, किसान और नौजवानों के नाम पर है। पूरे देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण का बड़ा अभियान चल रहा है। विकास के लिये होने वाले निवेश से नागरिकों की सुविधा बढ़ाना और नौजवानों को नौकरी देना हमारा लक्ष्य है। हाई-वे, नये-नये ट्रेन रूट्स और नये एयरपोर्ट की सुविधा बढ़ रही है। यह सिर्फ ईंट, पत्थर, लोहे का काम नहीं है। इससे आम नागरिकों की सुविधाएँ बढ़ रही हैं और युवाओं को नौकरियाँ भी मिल रहीं हैं। देश में वर्ष 2014 में केवल 70 एयरपोर्ट थे, जिनकी संख्या आज बढ़कर 150 से अधिक हो गई है। पुराने एयरपोर्ट्स का रिनोवशन भी किया जा रहा है।

Rewa Airport: PM मोदी ने किया रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्धाटन तो CM ने की घोषणाएं; जानिए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीवाली के पहले ही विंध्यवासियों को रीवा एयरपोर्ट के रूप में दीवाली का बहुत बड़ा तोहफा दिया है। 

 

विंध्य से माल ढुलाई के लिए शीघ्र ही कंटेनर और मालवाहक हवाई जहाज की सुविधा दी जाएगी। साथ ही विंध्यवासियों को 999 रुपए में हवाई यात्रा कराई जाएगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों तथा उड़ान योजना से गरीब आदमी को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल गई है।

Rewa Airport: PM मोदी ने किया रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्धाटन तो CM ने की घोषणाएं; जानिए

इसलिए विंध्य का समुचित विकास नहीं हो सका

मुख्यमंत्री ने कहा रीवा में एयरपोर्ट शुरू होने जाने से विंध्य के विकास के द्वार खुलेंगे और यहाँ की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। विंध्य में प्राकृतिक संपदा और विकास के हर संसाधन उपलब्ध रहे हैं। रीवा के विकास में ताला लगा हुआ था। पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा ध्यान न देने के कारण विंध्य का समुचित विकास नहीं हो सका। अब विंध्य के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रीवा में 1993 में रेल की सुविधा भी नहीं थी। आज यहाँ एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध हो गई है। रीवा से भोपाल तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी किया जाएगा।

Rewa Airport: PM मोदी ने किया रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्धाटन तो CM ने की घोषणाएं; जानिए

23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विंध्य के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से पूरे विंध्य में बड़े पैमाने पर औद्योगिक विकास के लिए निवेश होगा। उद्योगों की स्थापना से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। विंध्य में कृषि और खनिज पर आधारित उद्योगों का तेजी से विकास होगा। पूरे संभाग में फूड इंडस्ट्री की अच्छी संभावना है। 

Rewa Airport: PM मोदी ने किया रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्धाटन तो CM ने की घोषणाएं; जानिए

 

रीवा को एयरपोर्ट की सौगात से करवाचौथ का आनंद दोगुना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गंभीर रोगियों को उपचार सहायता के लिए एयर एंबुलेंस और हेली सेवा शुरू की गई है। गंभीर रोगी को हवाई मार्ग से नि:शुल्क बड़े अस्पताल ले जा रहे हैं। आज करवाचौथ के व्रत के दिन रीवा को एयरपोर्ट की सौगात मिली है। इससे करवाचौथ का आनंद दोगुना हो गया है।

 

हर जिले में हवाई पट्टी बनाई जाएगी

प्रदेश में 6 हवाई अड्डों के साथ 25 हवाई पट्टियाँ विकसित की गई हैं। प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनाई जाएगी। उज्जैन, शिवपुरी और दतिया की हवाई पट्टी को विकसित कर एयरपोर्ट बनाया जायेगा।

Rewa Airport: PM मोदी ने किया रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्धाटन तो CM ने की घोषणाएं; जानिए

रीवा-भोपाल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, विंध्य क्षेत्र में अगले साल तक किसानों के खेतों तक माँ नर्मदा का पानी पहुंच जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कन्यापूजन कर रीवा जिले में पर्यटन संभावनाओं के संबंध में तैयार वीडियो फिल्म का विमोचन किया और रीवा-भोपाल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।

 

ये थे उपस्थित

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय विकास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी, विधायक मनगवां नरेन्द्र प्रजापति, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

 

 

ये भी पढ़िए- 

Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट शुभारंभ की ये ताज़ा तस्वीर CM ने शेयर की और बोले…; जानिए

Rewa Airport: रीवा में आज प्रदेश सरकार, विंध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम; जानिए

Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट का फायदा विंध्य से लेकर UP, CG तक के लोगों को कैसे मिलेगा?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV