Ministry of coal: केंद्र सरकार (central government) ने केंद्रीय कोयला सचिव पद की जिम्मेदारी विक्रम देव दत्त (Vikram Dev Dutt) को सौंपी है।
विक्रम देव दत्त (Vikram Dev Dutt) को केंद्रीय कोयला सचिव बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। वर्तमान में यह पद प्रभार में चल रहा है। विक्रम देव दत्त AGMUT कैडर के 1993 बैच के आईएएस हैं।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले IAS विक्रम देव दत्त नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नागरिक उड्डयन निदेशालय में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।
ये भी पढ़िए-
Ministry of coal: कोयला मंत्रालय ने 3 वाणिज्यिक कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए; जानिए