MP News: मऊगंज जिले (Mauganj) के पूर्व विधायक बन्ना (MLA Banna) के नेतृत्व में बुधवार को भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार और शोषण के विरुद्ध जनपद पंचायत कार्यालय हनुमना में प्रदर्शन किया।
दरअसल, पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना (MLA Banna) के नेतृत्व में बुधवार को भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार और शोषण के विरुद्ध जनपद पंचायत कार्यालय हनुमना में प्रदर्शन किया। वहीं समस्याओं को लेकर ज्ञापन एसडीएम कमलेश पुरी को सौंपा।
बता दें कि ज्ञापन में मांग की गई कि बिजली कंपनी के मनमानी बिल वसूली पर रोक लगाई जाए। क्षेत्र को नशामुक्त किया जाए। तहसील कार्यालय हनुमना में नामान्तरण, बटनवारा, सीमांकन और बारिसाना और अन्य मामलों में हो रहे भ्रष्टचार पर रोक लगाई जाए।
ये भी पढ़िए-
MP News: संपदा 2.0 के माध्यम से जिले का पहला दस्तावेज हुआ पंजीकृत; जानिए खबर












