Ministry of coal: कोयला और खान मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति में सीधी-सिंगरौली से किसे चुना गया?; जानिए

By
On:
Follow Us

Ministry of coal: केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा कोयला मंत्रालय और खान मंत्रालय की परामर्शदात्री (सलाहकार) समिति (Consultative Committee for the Ministry of Coal and Ministry of Mines) का गठन किया गया है।

 

 

समिति के अध्यक्ष केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी एवं राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे बनाए गए हैं। 21 लोकसभा एवं 5 राज्यसभा सांसद को सदस्य बनाया गया है। संसदीय कार्य राज्यमंत्री तथा सूचना प्रसारण राज्यमंत्री समिति के पदेन सदस्य होंगे।

Ministry of coal: कोयला और खान मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति में सीधी-सिंगरौली से किसे चुना गया?; जानिए

सीधीसिंगरौली सांसद डॉ राजेश मिश्रा को भी इस समिति में सदस्य के रूप शामिल किया गया है।

 

ये भी पढ़िए-  Ministry of coal: केंद्रीय कोयला सचिव बनाए गए विक्रम देव दत्‍त; जानिए ये कौन?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News