Sidhi Crime News : नशे के खिलाफ़ बहरी पुलिस की कार्यवाही नशीली कोरेक्स सिरफ के साथ दो गिरफ़्तार।

By
On:
Follow Us

Sidhi Crime News : सीधी जिले के बहरी पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ़ कार्यवाही की गई है जहां नशीली कोरेक्स सिरफ के साथ दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।

बहरी थाना प्रभारी राकेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर 2024 को शाम 5.30 बजे डढ़िया परसवार सोनतीर रोड के पास मोटर साइकिल क्रमांक MP53ZD4051 में दो लोगविकाश उर्फ मतलबी दीक्षित पिता विजय प्रसाद दीक्षित ग्राम डढ़िया थाना बहरी एवं राहुल पटेल पिता नक्छेदी पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी राजगढ़ हिनौती थाना अमिलिया को 85 नग नशीली कोरेक्स सिरफ कीमत 25000 एवं एक मोटर साइकिल होंडा साइन कीमत 50000 दो नग मोबाइल 10000 कुल कीमत 85000 रुपए उपरोक्त आरोपियों से जब्त कर कार्यवाही की गई है।

आरोपियों के खिलाफ धारा 8,21,22,29 NDPS एक्ट एवं 5/12 ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध बहरी थाना में किया गया है।

वहीं उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी राकेश बैस, ASI भूपेंद्र सिंह बागरी, ASI राम सिया सोनवंशी, प्रधान आरक्षक रामसुंदर साकेत, आरक्षक प्रभात तिवारी, रजनीश द्विवेदी शमिल रहे।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News