Lalitpur-Singrauli Railway Line: भू अर्जन में देरी पर एसडीएम चितरंगी को रीवा कमिश्नर ने फटकारा; जानिए

By
On:
Follow Us

Lalitpur-Singrauli Railway Line: ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन से जुड़ी कमिश्नर कार्यालय रीवा में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद जब जिलावार इस परियोजना से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर रहे थे तो उन्होंने कुछ जगहों पर कार्य में कमी पाए जाने पर नाराजगी जताई।

 

 

रीवा कमिश्नर ने बरही से देवसर तक रेलवे लाइन निर्माण में भू अर्जन में देरी पर एसडीएम चितरंगी को फटकार लगाई। कमिश्नर ने कहा कि रेलवे लाइन निर्माण से जुड़े भू अर्जन के प्रकरणों में एक दिन की भी देरी न करें। रेलवे द्वारा अधिग्रहीत जमीन पर यदि निर्माण कार्यों में बाधा डाली जाती है तो पुलिस अधीक्षक कड़ी कार्यवाही करें। 

 

ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन से जुड़ी इस बैठक में सतना, सीधी तथा सिंगरौली जिले के कलेक्टर्स ने रीवा कमिश्नर के समक्ष रेलवे परियोजना की प्रगति की ग्रामवार जानकारी प्रस्तुत की।

 

बैठक में रीवा कमिश्नर ने कहा कि रीवा से गोविंदगढ़ तक रेलवे लाइन का कार्य पूरा हो गया है। गोविंदगढ़ से चुरहट तक रेलवे लाइन निर्माण के लिए जमीनों का अधिग्रहण करके रेलवे को आधिपत्य दे दिया गया है। इसमें तेजी से निर्माण कार्य कराएं। चुरहट से सीधी के बीच में छूटे हुए खसरा नम्बरों के पूरक प्रस्ताव पारित कराकर कलेक्टर भू अर्जन की कार्यवाही पूरी करें। सीधी में ग्राम नौढ़िया, बधरी कोठार, गाड़ा बबन सिंह, गाड़ा लोलर सिंह सहित सभी गांवों में छूटी हुई जमीनों तथा परिसम्पत्तियों के अधिग्रहण की कार्यवाही एक माह में पूरी कराएं। 

 

इससे जुड़ी पिछली खबर…Lalitpur-Singrauli Railway Line: संभाग की लाइफलाइन बनने वाली है ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन; जानिए

 

ये भी पढ़िए- MP News: MP पुलिस को फ्यूचर रेडी होना होगा; जानिए वजह

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV