Lalitpur-Singrauli Railway Line: कमिश्नर कार्यालय रीवा में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन की प्रगति की समीक्षा की।
कमिश्नर ने कहा कि यह रेलवे लाइन रीवा संभाग के सभी प्रमुख जिलों से गुजर रही है। इसका निर्माण पूरा होने पर यह संभाग की लाइफलाइन बनेगी। कमिश्नर रीवा ने कहा, ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन से पूरे क्षेत्र में औद्योगीकरण तथा आर्थिक विकास में गति आएगी। संभाग में बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। पन्ना से सिंगरौली तक निर्माणाधीन इस रेलवे परियोजना की सभी बाधाएं दूर करके इसके निर्माण से जुड़े सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे करें।
कलेक्टर ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन से जुड़े जमीन के अधिग्रहण के छूटे हुए प्रस्तावों का निराकरण करके पात्र किसानों को मुआवजे का वितरण कराएं। कलेक्टर हर सप्ताह कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन से जुड़ी इस बैठक में कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल, कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रवीन्द्र वर्मा, डीएफओ सीधी तथा रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला तथा अन्य अधिकारी इसमें शामिल हुए।