Singrauli breaking News: सिंगरौली के जिला मुख्यालय बैढन शहर को बुधवार को एक नया तिराहा मिला।
बैढन शहर को ये नया तिराहा थाना रोड से जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर के लिए जाने वाले मार्ग में मिली। ये तिराहा सरकारी गर्ल्स कॉलेज के सामने डिवाइडर को तोड़कर बनाया गया है।
दरअसल, बैढन शहर में सरकारी गर्ल्स कॉलेज के सामने बनाये गए इस नए तिराहे से यहाँ पर आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी।
क्योंकि यहाँ पर जिला अस्पताल की ओर आने जाने के लिए सीधे रास्ता न होने से वाहनों को रांग साइड से चलना पड़ता था। बता दें कि लगातार उठ रही mng