NCL Singrauli News: मिनीरत्न NCL हर्षोल्लास से मना रहा 40वां स्थापना दिवस; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli News: गुरुवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में 40वां स्थापना दिवस समारोह हर्ष के साथ मनाया जा रहा है। 

 

 

गुरुवार को सुबह में मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खनिक मूर्ति पर माल्यार्पण व श्रम शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के साथ 40वें स्थापना दिवस का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल, बी. साईराम ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। पंजरेह भवन प्रांगण में आयोजित समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में एनसीएल के भूतपूर्व सीएमडी क्रमशः ए. के. दास, एस. वी. चाओजी, टी. के. नाग, बी. आर. रेड्डी, पी. के. सिन्हा, एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनसीएल पंकज कुमार, श्रमिक संघ के जेसीसी सदस्य – सीएमएस से अजय कुमार, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से अशोक कुमार पांडे, सीएमओएआई महासचिव सर्वेश सिंह उपस्थित रहे। साथ ही मुख्यालय के महाप्रबंधकगण एवं विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

 

इस दौरान अपने उद्बोधन में मिनीरत्न एनसीएल सीएमडी श्री साईराम ने सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को 40वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं। 

 

इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल ने कंपनी को कठिन परिस्थितियों में सिंचित, पुष्पित व पल्लवित करने हेतु पूर्व के नेतृत्वकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने टीम एनसीएल से आपसी सामंजस्य के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। विभागीय क्षमता उपयोगिता में उत्कृष्टता हासिल करने हेतु एनसीएल के खनिकों के साथ कंपनी के इमेज निर्माण में श्रमिक एवं अधिकारी संघ प्रतिनिधियों की भूमिका को सराहा। अपने संबोधन में सीएमडी एनसीएल ने देश की ऊर्जा संरक्षा को बनाए रखने में योगदान देने के लिए परिधीय समुदाय द्वारा किए जा रहे त्याग को अप्रतिम बताया व साथ ही यह भरोसा दिया कि कंपनी और समुदाय के साथ–साथ विकास की भावना को लेकर एनसीएल प्रबंधन कटिबद्ध है।

 

गौरतलब है कि एनसीएल के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय कार्यक्रम सांयकाल को सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जिसमें विशिष्ट क्षेत्रों व उत्कृष्ट एनसीएल कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

 

ये भी पढ़िए- NCL Singrauli News: निगाही में संविधान दिवस पर ली गई संविधान शपथ; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV