Singrauli News: सिंगरौली जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराझांपी में अध्यायनरत 6वी तथा 8वी कक्षा के कुछ बच्चो को अचानक चक्कर आने की खबर से शनिवार को हड़कंप मच गया। इन हालात को लेकर भूत प्रेत से जुड़ा मामला तो कोई अनजान बीमारी जैसे कारणों के कयास लगाए जाने लगे।
स्थिति ये थी कि एक के बाद एक बच्चे को मूर्छित होते देख लोग घबरा गए। इस घटना की सूचना जिले में तेजी से फैल गई। स्कूल शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन के भी जिम्मेदारों को भनक लगी तो सभी में हड़कंप मच गया। सिंगरौली कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर तत्काल उक्त विद्यालय में एम्बुलेश भेजकर बिमार बच्चो को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बच्चों के जैसे ही एक शिक्षिका की भी हालत ऐसी थी।
साथ ही कलेक्टर श्री शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खंत्री के द्वारा ट्रामा सेंटर में पहुचकर बच्चो के स्वास्थ्य की जानकारी लिए तथा चिकित्सको को कलेक्टर द्वारा बच्चो का बेहतर उपचार किये जाने का निर्देश दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पहले विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे बच्चे को चक्कर आया देखते ही देखते कुछ और बच्चो मे लक्षण दिखने लगे। जिन्हे बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। चिकित्सको द्वारा इस आशय की जानकारी दी गई है कि बच्चो के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। कोई गंभीर बिमारी का लक्षण नही है।