NCL Singrauli News: कोयला मंत्रालय के निर्देशन में रविवार को सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अभिनव सीएसआर पहल ‘चरक’- “कम्युनिटी हेल्थ: ए रिस्पोंसिव एक्शन फॉर कोयलांचल” की शुरुआत की।
कंपनी की सीएसआर नीति के अनुरूप इस पहल का उद्देश्य एनसीएल की परिचालन परिधि में निवासरत चिह्नित गंभीर/जानलेना बीमारियों से ग्रस्त ऐसे मरीज जो आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) हैं, का नि: शुल्क उपचार करना है। ऐसे चिह्नित रोगों से ग्रस्त मरीज जिनकी सभी स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है वो इस योजना से लाभान्वित हो सकेंगे। इस अवसर पर सीएमडी मिनीरत्न एनसीएल, बी. साईंराम ने ‘चरक’ योजना का शुभारंभ करते हुए इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
सीएमडी मिनीरत्न एनसीएल श्री साईराम ने सिंगरौली परिक्षेत्र की भौगोलिक चुनौतियों के आलोक में यहां निवासरत आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के लिए इस योजना की उपयोगिता को विस्तार से रेखांकित किया।
इस अवसर पर मिनीरत्न एनसीएल के निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, जेसीसी मेंबर्स– सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से अशोक कुमार पांडे, सीएमएस, मिनीरत्न एनसीएल, डॉ. विवेक खरे, सीएमएस, एनएससी, डॉ. पंकज कुमार, महाप्रबंधक (सीएसआर) राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘चरक’ योजना के तहत किन बीमारियों का इलाज?
‘चरक’ योजना के तहत, मिनीरत्न एनसीएल अपने केंद्रीय चिकित्सालय (एनएससी) अथवा बाहरी इंपैनल्ड विशेष अस्पतालों में चिह्नित गंभीर/जानलेवा बीमारियों का मुफ्त इलाज प्रदान करेगा। इस योजना के तहत कैंसर, टी.बी., एचआईवी, हृदय रोग, अंग प्रत्यारोपण, विकलांगता, लीवर विकार, हियरिंग डिसऑर्डर, एआरडीएस, तीव्र सर्जिकल आपात स्थिति, तंत्रिका संबंधी विकार, न्यूरोवैस्कुलर विकार, आकस्मिक आघात, गंभीर विकलांगता, मल्टीसिस्टम विकार, अचानक दृष्टिहीनता जैसी बीमारियों का इलाज संभव हो पाएगा।
किन लोगों के लिए है ये योजना?
मिनीरत्न एनसीएल की ‘चरक’ योजना के माध्यम से कोयलांचल के आर्थिक रूप से असमर्थ परिवारों को उच्च चिकित्सा सुविधाएं एवं नव जीवन मिलेगा। गौरतलब है कि मिनीरत्न एनसीएल परिचालन परिधि में निवासरत समुदाय के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है, इसी कड़ी में कंपनी विभिन्न नवाचारी सीएसआर पहलों के माध्यम से सिंगरौली परिक्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न कार्य करती रही है। विगत 10 वर्षों में एनसीएल ने सीएसआर मद से 1000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर 10 लाख लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलावा लाया है।