Singrauli News: सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के कसदा गांव में सुनसान जगह पर युवक की निर्मम हत्या की वारदात की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और इससे जुड़ा एक बड़ा खुलासा पुलिस ने गुरुवार को किया है।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में SP सिंगरौली मनीष खत्री ने पूरे मामले का खुलासा किया है। इस दौरान SP सिंगरौली ने बताया है कि बिंदू सिंह गोंड़ पिता रामरक्षा गोंड़ उम्र 22 वर्ष निवासी जगमार की हत्या किसी और नहीं की बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर की थी। उन्होंने बताया कि प्रेमी व पत्नी की योजना ससुराल में ही वारदात करने की थी, मगर मौका नहीं मिला तो ससुराल से घर आते समय रास्ते में वारदात को अंजाम दिया। बिंदू की हत्या मामले में गढ़वा थाना पुलिस ने उसकी पत्नी, प्रेमी अनुज साहू पिता रामलल्लू साहू उम्र 19 वर्ष व उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया है।
SP सिंगरौली ने बताया है कि बिंदू की पत्नी का प्रेम-प्रसंग अनुज साहू से लंबे समय से चल रहा था।
ऐसे में जब माता-पिता ने बिना उसकी मर्जी के बिंदू से शादी कर दी, शादी के बाद भी पत्नी का प्रेमी से फोन पर बातचीत करना और मिलने मिलाने का दौर चल रहा था। जिसकी जानकारी पति बिंदू को हुई तो मना करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता था। प्रेम में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने योजना बनाई। 17 दिसंबर को जब पत्नी को बाइक से लेकर बिंदू वापस घर आ रहा था तो रास्ते में लाठी-डंडे व धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस को गुमराह करने गढ़ी ये कहानी
युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बिंदू की पत्नी से पूछताछ शुरु की तो उसने गुमराह करने के लिए नई कहानी गढ़ी। पुलिस को बताया कि जब वह बाइक से अपने पति के साथ घर आ रही थी और कसदा पुल के पास शौच क्रिया करने के लिए गई तभी बाइक से कुछ लोग आए व उसे बंधक बनाकर पति की बेरहमी से हत्या कर फरार हो गये।
ऐसे पुलिस ने इस मर्डर की गुत्थी सुलझाई
वहीं वारदात बाद पत्नी द्वारा बताई गई कहानी पर पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस सुराग एकत्र करने में जुट गई। जिसमें पुलिस को पता चला कि आरोपी अनुज ने घटनास्थल के 15 qकिमी पहले ही अपना मोबाइल बंद कर लिया था। बिंदू की पत्नी मैसेज कर अनुज के साथी को रास्ते की जानकारी दे रही थी। पुलिस ने साक्ष्य पत्नी के सामने रखे तो वह टूट गई और पूरी हकीकत पुलिस को बयां कर दी।
SP सिंगरौली ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत
युवक की हत्या के मामले का खुलासा करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित पुलिस टीम को SP सिंगरौली ने नगद राशि देकर पुरस्कृत किया है। जिसमें चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन को प्रशंसा पत्र, गढ़वा टीआई अनिल पटेल, एसआई उदय करिहार, उमेश कुमार तिवारी, एएसआई शिवाकांत बागरी, परमहंस पांडेय, प्रधान आरक्षक गरुण प्रसाद, फूल सिंह, चंद्रकेश यादव, राजेश मिश्रा, गौरव यादव, महफूज खान, राजा, नरेंद्र प्रताप सिंह, सोबाल वर्मा, राहुल कुशरो और पुनीत पटेल को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया है।