NCL Singrauli News: कोल इंडिया लिमिटेड के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर मिनीरत्न नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अंतर्गत 20/12/2024 को निगाही स्टेडियम मे Young Achievers Program का आयोजन किया गया।
मिनीरत्न नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक बी. साइराम के मार्गदर्शन मे आयोजित कार्यक्रम मे कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे विश्व की सबसे ऊँचे पर्वत माउंट एवरेस्ट एवं सातों महाद्वीपों मे स्थित सात सबसे ऊँचे पर्वत शिखरों पर पर्वतारोहण करने वाले सत्यरूप सिद्धांत एवं माउंट एवरेस्ट के शिखर तक पर्वतारोहण करने वाली मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मेघा परमार उपस्थित रहे। दोनों ही वक्ताओं द्वारा अपने अपने पर्वतारोहण की सफलताओ एवं अनुभवों को साझा किया गया साथ ही एक संदेश भी दिया गया कि सकरात्मक सोच एवं विफलताओं से सीख लेते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है।
इस दौरान वक्ताओं सत्यरूप सिद्धांत और मेघा परमार द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम मे आये स्कूल के बच्चो द्वारा इस दौरान सत्यरूप सिद्धांत और मेघा परमार से उनके अनुभवों एवं सफल जीवनशैली से संबंधित सवाल भी पूछे गए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे मिनीरत्न एनसीएल के निदेशक (कार्मिक)श्री मनीष कुमार , निदेशक(वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री जितेंद्र मलिक एवं निदेशक तकनीकी (यो एवं परि.) श्री एस. पी. सिंह उपस्थित रहे एवं एन सी एल के केंद्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य श्री अजय कुमार (सीएमएस), श्री लाल पुष्पराज सिंह(आरसीएस एस), श्री श्यामधर दुबे(बीएमएस), श्री अशोक कुमार पांडे (एच एम एस) एवं सीएमओआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बी.के.दुर्गा, एवं उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण, श्रीमती शोभा मालिक एवं श्रीमती वीणा सिंह उपस्थित रहे। इसी के साथ एन सी एल के अंतर्गत 10 विद्यालयों के 500 बच्चे एवं मध्य प्रदेश मे स्थित समस्त क्षेत्रों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।