Rewa News: रीवा में प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पूर्वा वाटरफॉल में बदमाशों के दुस्साहस का मामला सामने आया है और इस घटना के वायरल एक वीडियो से पूरा मामला सामने आया है।
वायरल वीडियो के अनुसार, पिकनिक स्पॉट पूर्वा वाटरफॉल घूमने गए एक युवक-युवती को बदमाशों ने निर्वस्त्र कर पीटा और उनसे रुपए छीन लिया। इसके बाद भी बदमाशों युवती का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस के मुताबिक ये घटना 5 से 6 दिन पुरानी है। हालांकि युवक-युवती ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पूर्वा वाटरफॉल पर युवक-युवती को अकेले देखकर चार बदमाश वहां पहुंच गए। उन्होंने रुपए की डिमांड कर युवती से गलत हरकत की कोशिश की। उसके पास रखे रुपए छीन लिए। इसके बाद और पैसों की डिमांड की।
पैसे नहीं देने पर दोनों को निर्वस्त्र कर दिया और वीडियो बनाया। बदमाशों ने कहा कि तुम लोगों को दुनिया में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। युवक-युवती बदमाशों से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाते रहे। लेकिन उन्होंने एक न सुनी। पुलिस के मुताबिक वीडियो कथित तौर पर पूर्वा वाटरफॉल का है। जबकि पीड़ित की ओर से बताया गया कि वीडियो क्योंटी वाटरफॉल का है।