Singrauli Breaking News: सिंगरौली जिले में ज़मीनी विवाद से परिवारजनों के बीच लाठी डंडे चलने और इस दौरान एक की मौत की खबर गुरुवार को सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी बुंदेला गांव की ये घटना है। जिसे लेकर सूत्र ये बता रहे हैं कि उक्त गांव में पारिवारिक जमीनी विवाद में 24 वर्षीय आलोक उर्फ सोनू के बड़े पिता ने लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक युवक के सिर पर चोट के काफी निशान भी मिलने की सूचना है। मृतक की मां ने युवक के बड़े पापा बसंत शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले अभी पुलिस की ओर से आधिकारिक जानकारी अप्राप्त है।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस भी जांच में जुटी है।